अब बदमाशों ने संत कबीर नगर में बोला धावा बाउंड्रीवॉल कूदकर प्रोफेसर के मकान से चोरी किये आभूषण
उज्जैन। बदमाशों द्वारा लगातार सूने मकानों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। शनिवार सुबह संत कबीर नगर में प्रोफेसर के मकान में बड़ी वारदात होना सामने आई है। प्रोफसर का परिवार चार दिनों से शादी में शामिल होने के लिये भिंड गया हुआ था। लौटने पर ताले टूटे मिले। बदमाश मकान की बाउंड्रीवॉल कूदकर अंदर आये थे। इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर डॉ. कमलेशसिंह चंदेल का मकान नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के संतकबीर नगर में बना हुआ है। पूरा परिवार रिश्तेदार के यहां शादी होने पर चार दिन पहले भिंड गया था। शनिवार को लौटने पर परिवार ने मेनगेट का ताला खोला और अंदर पहुंचे। मकान के दरवाजे का नकुचा टूटा हुआ था, सेंटर लॉक भी क्षतिग्रस्त था। बदमाशों ने 2 मंजिला मकान में बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया था। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। नानाखेड़ा पुलिस की टीम फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ जांच के लिये पहुंची। पहली मंजिल से ऊपरी मंजिल तक फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट ने बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये खुली अलमारी, दरवाजे और लॉकर से पिं्रट लिये। जिसका मिलान पुरानी वारदातों में शामिल रहे बदमाशों के फिगंर प्रिंट से किया जाएगा। चंदेल परिवार ने बताया कि बदमाशों ने पूरे घर की तलाशी लेते हुए अलमारियों के साथ दीवान पेटी तक खोली है। जिसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण, 20 हजार रूपये नगद, चांदी से बनी भगवान की मूर्तियां, चांदी के सिक्को का बॉक्स सब ले गये है। जांच के बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। चार से पांच रही होगी बदमाशों की संख्या प्रोफेसर परिवार ने बताया कि बदमाशों ने मेनगेट का ताला नहीं तोड़ा है। वह बाउंड्रीवाल कूदकर अंदर आये और वारदात को अंजाम दिया है। जिस तरह से 2 मंजिला मकान के सभी कमरों में सामान बिखरा मिला है उसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों की संख्या चार से पांच के लगभग हो सकती है। प्रोफेसर के मकान में कैमरे नहीं लगे है। पुलिस आसपास कैमरों के फुटेज देखने का प्रयास कर रही है। इन वारदातों का अब तक नहीं मिला सुराग अप्रैल माह के 20 दिनों में बदमाशों ने महाकाल थाना क्षेत्र के सदावल सीवेज फार्म के 2 मकानों, मक्सीरोड के मैत्री निकुंज कालोनी, नागझिरी क्षिप्रा विहार के साथ चिमनगंज थाना क्षेत्र के कृषि उपज मंडी स्थित दुकान में हुई चोरी का पुलिस को अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं संत कबीर नगर में बड़ी वारदात सामने आ गई। इससे पहले बदमाश नीलगंगा थाना क्षेत्र के इंदौर-नागदा मार्ग पर बनी कालोनियों, चिमनगंज, माधव नगर थाना क्षेत्र में भी मकान के ताले तोड़कर लाखों का माल चुरा चुके हैं। कुछ वारदातों में कैमरों से फुटेज मिलने पर भी पुलिस के हाथ खाली है।