शिक्षिका के मकान पर चोरों का धावा: अलमारी में रखे 4.50 लाख रुपए के आभूषण सहित 25 हजार नकदी चोरी
उज्जैन। बीती रात किराए के मकान में रहने वाली शिक्षिका के घर चोरों ने धावा बोल दिया। लाखों रुपए के आभूषण के साथ हजारों रुपए नगद चोरी होना सामने आया है। चोरों ने रोशनदान की जाली तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है।
नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के महेश विहार में किराए से रहने वाली सपना श्रीवास्तव मुंबई में प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका है। उनके मकान का निर्माण कार्य शांति पैलेस होटल के पीछे चल रहा है। जिसके चलते परिवार के 5 सदस्य निर्माणाधीन मकान पर गए हुए थे। आज सुबह मकान मालिक ने सपना के घर के दरवाजे के ऊपर लगा रोशनदान टूटा देखा तो परिजनों को मामले की सूचना दी। परिवार के लौटने पर पुलिस को वारदात से अवगत कराया गया। जांच के दौरान घर का सामान बिखरा हुआ और अलमारियां खुली मिली। परिजनों के अनुसार चोरों ने 4.50 लाख के आभूषण और 25 हजार रुपए नगद चोरी किए हैं। बड़ी वारदात होने पर पुलिस ने विवेचना के लिए खोजी डॉग के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया। विवेचना के दौरान मकान के आसपास कैमरे लगे हो ना सामने नहीं आए हैं जिसके चलते चोरों का सुराग नहीं लग पाया है। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।