ठेकेदार कर्मचारी सोते रहे, कैमरे तलाश रही पुलिस दुकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने चुराई 32 पेटी विदेशी शराब
उज्जैन। मकानों-दुकानों को निशाना बना रहे बदमाशों ने शनिवार-रविवार रात शराब दुकान पर धावा बोला और ताले तोड़ने के बाद विदेशी शराब की पेटियां चोरी कर ली। तड़के 5 बजे वारदात का पता चलते ही प्रभात गश्त पर निकली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंवासा थाना पुलिस रविवार तड़के प्रभात गश्त पर निकली थी, इस दौरान खबर मिली कि ताजपुर के समीप ग्राम देर खेड़ी में देशी- विदेशी शराब दुकान का बदमाशों ने ताला तोड़कर विदेशी शराब चोरी कर ली है। गश्त में शामिल एस आई नितेश मिथोरे टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़ा था जो मौके पर ही जमीन पर पड़ा मिला। जांच के दौरान सामने आया कि बदमाश करीब 32 पेटी शराब की लेकर गए हैं जिसकी कीमत दो से ढाई लाख रुपए के लगभग है। पुलिस को दुकान में कैमरे लगे नहीं मिले जिसके चलते वारदात की स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई। पुलिस द्वारा आसपास मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरो का पता लगाकर फुटेज देखने के प्रयास में लगी हुई है। खाना प्रभारी रविंद्र कटारे ने बताया कि शराब दुकान के ठेकेदार राजेश जायसवाल की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आशंका है कि वारदात करने आए बदमाश वहां में सवार होकर आए थे। जिसमें रखकर 32 पेटी शराब की ले जाएगी है। जिस मार्ग पर वारदात हुई है वह देवास के साथ मक्सी और उज्जैन की ओर भी जाता है। पुलिस टीम द्वारा तीनों मार्गों पर लगे कैमरो का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले में सुराग तलाश लिया जाएगा और बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी। दुकान में सो रहे थे ठेकेदार-कर्मचारी पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि वारदात को रात 3 बजे से 4 बजे के बीच अंजाम दिया गया है। वही सबसे खास बात यह रही कि शराब ठेकेदार और दो अन्य कर्मचारी दुकान में ही सो रहे थे लेकिन उन्हें बदमाशों के आने और वारदात की भनक तक नहीं लग पाई। तड़के नींद से जागने पर उन्होंने दुकान का दरवाजा खुला देखा। पुलिस के पहुंचने पर चोरी हुई शराब का मिलान करने पर 32 पेटी गायब होना पाई गई। पुलिस मामले को लेकर वारदात के साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। विक्रम विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला में हुई वारदात रविवार को विक्रम विश्वविद्यालय की भौतिक विज्ञान अध्ययनशाला और छात्रावास में भी बदमाशों द्वारा चोरी की वारदात किया जाना सामने आया। विश्वविद्यालय में 20 दिन पहले भी सतत अध्ययनशाला में वारदात हुई थी। भौतिक अध्ययनशाला और छात्रावास में हुई वारदात को लेकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर एसके मिश्रा ने बताया कि भौतिक अध्ययनशाला के पिछले हिस्से से बदमाशों ने खिड़की तोड़कर धावा बोला है। बदमाश लैब में पहुंचे थे जहां से सामान चोरी किया गया है। बदमाशों ने दूसरी वारदात पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान एमबीए छात्रावास में की है। यहां भी बदमाश पीछे के रास्ते से अंदर पहुंचे थे और वहां लगे पंखे और अन्य उपकरण चुरा कर ले गए हैं। मामले की शिकायत आवेदन के माध्यम से माधवनगर थाना पुलिस को की गई है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के समीप सतत अध्ययनशाला में 20 दिन पहले हुई चोरी की वारदात के बाद दो महिलाओं के फुटेज सामने आए थे जिसमें वह अध्ययनशाला में लगी एलईडी और कुछ फाइलें चुरा कर ले जाती हुई दिखाई दी थी। महिलाओं का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया था और दूसरी वारदात हो गई।