धर्मशाला में घुसकर छात्रों पर 30 लोगों ने किया हमला

उज्जैन। 26 दिसंबर की रात दांगी समाज की धर्मशाला में छात्रों पर हुए हमले को लेकर मंगलवार को समाज के लोग पुलिस कंट्रोल रुम पहुंचे। मारपीट का वीडियो दिखाया गया और कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने वीडियो के आधार पर पांच नामजद और 25 अन्य के खिलाफ 6 धाराओं के केस दर्ज कर लिया है।
दांगी क्षत्रिय युवा महासंघ के अध्यक्ष रवि दांगी कार्यकर्ता और समाजजनों के साथ पुलिस कंट्रोल रुम पहुंचे और एसपी के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्रसिंह को ज्ञापन सौंपकर बताया कि दानीगेट के पास बिलोटीपुरा में उनके समाज की धर्मशाला बनी हुई है। जहां से छात्रावास संचालित किया जाता था। समाज के कई बच्चे बाहर से आकर यहां ठहरे हैं। 26 दिसंबर की रात डेढ़ बजे धर्मशाला के आसपास रहने वाले वर्ग विशेष के 25-30 युवको ने धर्मशाला में घुसकर छात्रों के साथ तलवार-डंडे से मारपीट की। तीन छात्रों का चोंट लगी है, छात्रों के कमरे घुसकर सामान फेंक दिया और वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। घटना के बाद छात्र डरकर अपने घरों को चले गये थे। धर्मशाला के कैमरों में मारपीट रिकार्ड हुई है।

Author: Dainik Awantika