इंदौर। लोकसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है ,चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायतें भी बढ़ती जा रही है। लोकसभा निर्वाचन के लिए 16 मार्च से आदर्श आचरण संहिता लगी है। नागरिकों से ‘सी-विजिल एप’ पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की अब तक 155 से ज्यादा शिकायतें पहुंचीं। सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया।
कलेक्टर कार्यालय में शिकायतों को प्राप्त करने और उनके निराकरण के लिए प्रकोष्ठ भी स्थापित किया गया है। इस प्रकोष्ठ के माध्यम से शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत यदि कोई व्यक्ति करना चाहते हैं, तो वे ‘सी-विजिल एप’ के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित नागरिक को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ‘सी-विजिल एप’ डाउनलोड करना होगा।
100 मिनट में एक्शन
आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी घटना की जानकारी फोटो या वीडियो की शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट के भीतर कार्यवाही की जा रही है। इस एप के जरिए व्यक्ति राजनीतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, कपड़े, जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने, मतदाताओं को स्वयं के वाहन से लाने-ले जाने, किसी भवन स्वामी की अनुमति के बिना उसके भवन या दीवारों या परिसर पर प्रचार सामग्री चस्पा करने, लगाने या दीवार पर विज्ञापन लिखवाने सहित अन्य प्रकार की शिकायतें आई हैं।