पीएम मोदी 24 अप्रैल को भोपाल में रोड शो करेंगे
ब्रह्मास्त्र भोपाल
मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को प्रदेश के दौरे पर आएंगे। वे भोपाल में रोड शो और सागर, बैतूल संसदीय सीट के हरदा में रैली को संबोधित करेंगे। इन तीनों ही सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में एक किमी लंबा रोड शो करेंगे। वहीं, बैतूल संसदीय सीट के हरदा में रैली को भी संबोधित करेंगे। भाजपा को विधानसभा चुनाव में हरदा की दोनों विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री सागर में रैली कर बुंदेलखंड क्षेत्र के साथ ही यहां रहने वाले अनुसूचित जाति के वोटरों को साधेंगे। दरअसल, दूसरे चरण में बुंदेलखंड की तीन सीटों दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। बुंदेलखंड का राजनीतिक केंद्र सागर को माना जाता है, इसलिए सागर में रैली कर प्रधानमंत्री जातिगत और क्षेत्रीय दोनों समीकरणों को साधेंगे। भाजपा ने सागर सीट पर सांसद राजबहादुर सिंह का टिकट काटकर लता वानखेड़े को प्रत्याशी बनाया है। लता वानखेड़े पहली बार चुनाव लड़ रही है। वहीं, कांग्रेस ने गुड्डू राजा बुंदेला पर दांव लगाया है। बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को मुरैना में भी जनसभा को संबोधित करेंगे।