कांग्रेस पस्त,पहले ही पराजय मान ली है- डा. मोहन यादव

-फिरोजिया के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में बयान देते हुए कांग्रेस को पस्त बताया है मुख्यमंत्री यादव का कहना है कि कांग्रेस ने पहले ही पराजय मान ली है। मुख्यमंत्री उज्जैन –आलोट संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा संभागीय कार्यालय लोकशक्ति में लोकसभा संसदीय क्षेत्र के मीडिया कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद मिडिया से बात कर रहे थे।

 

 

मुख्यमंत्री सोमवार दोपहर में शाजापुर में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन दाखिले एवं सभा के बाद उज्जैन पहुंचे थे। उनकी उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी अनिल फिरोजिया ने प्रशासनिक संकुल भवन में कलेक्टर एवं रिटर्निग अधिकारी उज्जैन नीरज कुमार सिंह के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। उन्होंने 4 नाम निर्देशन पत्र जमा किए। 18 अप्रैल से अभी तक कुल 7 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं। नामांकन दाखिल कराने के बाद मुख्यमंत्री लोकसभा संसदीय क्षेत्र के मीडिया कार्यालय का शुभारंभ करने फ्रीगंज पहुंचे। यहां मीडिया से चर्चा करते हुए  मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लगातार पस्त होते हुए दिखाई दे रही है। हम अपने दम से कह रहे हैं कि हम 29 के 29 जीतेंगे। उनके दिमाग में 29 जीतने की बात तो छोड़ो वह कहते हैं कि हम इसमें से आधी सीट जीतेंगे, जो चुनाव के पहले ही पराजय मान ले, इससे मुझे कांग्रेस के मनोबल का अंदाजा लगता है फिर भी हम अपने कार्यकर्ताओं के बीच खड़े रहकर उन्हें प्रेरणा भी दे रहे हैं और खुद भी शामिल हो रहे हैं जब तक आखिरी वोट ना पड़ जाए तब तक हमें सावधान रहना है, जिस तरीके से पूरे प्रदेश में माननीय मोदी जी का माहौल बना हुआ है निश्चित रूप से चारों ओर से ही समाचार अच्छे आ रहे हैं मैं उज्जैन भी आया हूं उसके पहले शाजापुर से आया हूं हर जगह फॉर्म भराने में जा रहा हूं। निश्चित रूप से सभी जगह लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री सिंधी कालोनी से शहीद पार्क तक रैली में शामिल हुए। उसके बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए।