उमंग सिंघार चिंतन करें कि जिस दिन वे नेता प्रतिपक्ष बने थे तब कितने कांग्रेसी थे, और अब कितने
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार
धार। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार चिंतन करें कि जिस दिन वे नेता प्रतिपक्ष बने थे, उस दिन कांग्रेस में कितने नेता थे और आज कितने है? उक्त सवाल मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने धार में उमंग सिंघार के भाजपा 400 पार नहीं होगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहीं। दरअसल, विजयवर्गीय सोमवार को धार आए थे। जहां भाजपा नेताओं की एक बैठक ली। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात कही।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी चार मई को धार आने वाले हैं। जहां उनकी विशाल आम सभा होगी। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि उमंग सिंगार को सभा में वेष बदलकर बुलवा लेना देख लेंगे वो। 4 तारीख को मिलेंगे। पहले तो इतना ही कहना चाहता हूॅ कि जिस दिन उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष बने थे उस दिन कांग्रेस में कितने नेता थे और आज कितने नेता है। गिनती कर ले, 50 प्रतिशत नेता तो कांग्रेस के गायब हो गए उनकी पार्टी से।