अक्षय बम के लिए कांग्रेस ने रैली स्थगित कर , आमसभा पर किया फोकस

 

चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में हुई घटना से लिया सबक

इंदौर। 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान प्रारंभ होते ही इंदौर लोकसभा क्षेत्र में भी राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई। भाजपा के प्रत्याशी शंकर लालवानी और कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम नामांकन रैली और सभा के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। इस संबंध में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में बैठकों का दौर जारी है।
कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम 24 अप्रैल को नामांकन पत्र भरेंगे। भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी आखिरी दिन यानी 25 अप्रैल को नामांकन पत्र भरने पहुंचेगे। दोनों दलों ने प्रदेश के बड़े नेताओं को नामांकन पत्र भरने के दौरान शामिल होने का न्योता दिया है। कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम के साथ नामांकन के दिन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और मप्र कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह भी नजर आएंगे। पहले कांग्रेस ने नामांकन के पहले रैली के आयोजन का मन बनाया था।
हालांकि अब कांग्रेस ने घोषणा की है कि नामांकन के पहले रैली की बजाय आमसभा होगी। कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मोती तबेला पहुंचेंगे। वहां आमसभा भी होगी। इसके बाद उम्मीदवार पांच लोगों के साथ नामांकन दाखिल करने निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पहुंचेंगे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने इससे पहले उम्मीदवार के पक्ष में नामांकन रैली आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन का मन बनाया था। बाद में इसे टाल दिया गया। बताया जा रहा है युवा कार्यकर्ताओं ने बड़ी रैली आयोजित कर ताकत दिखाने का सुझाव दिया था। एक वरिष्ठ नेता ने रैली का सुझाव खारिज कर सभा करने का प्रस्ताव दिया। दरअसल चुनाव कार्यालय पर उद्घाटन के दौरान हुए विवाद से सहमे नेता ने किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को टालने के लिए ऐसा कहा।
इसके बाद तय हुआ कि कांग्रेस उम्मीदवार रैली नहीं करेंगे। मोती तबेला पर जनसभा होगी। उसके बाद समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन फार्म दाखिल कर दिया जाएगा।

शंकर भी शक्ति प्रदर्शन के लिए अड़े —

इंदौर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी 25 अप्रैल को नामांकन पत्र जमा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री बुधवार रात इंदौर आए थे। नामांकन पत्र को लेकर मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर ही भाजपा के स्थानीय नेताओं से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने आने की सहमति देते हुए नामांकन के दौरान मौजूद रहने की बात कही। भाजपा की ओर से भी अभी किसी तरह की रैली की घोषणा नहीं हुई है।
प्रत्याशी जल्दी घोषित होने के कारण और मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को टिकट फिर से मिलने की वजह से चुनाव अभियान में भाजपा कांग्रेस के मुकाबले काफी आगे है। इंदौर नगर भाजपा की बात करने तो। नगर भाजपा ने इंदौर के सभी वार्डों में बैठकें कर ली हैं। भाजपा के मतदान प्रबंधन की टीम विधानसभा चुनाव के दौरान पिछले वर्ष अगस्त में ही बन गई थी। पार्टी ने अपने मतदान केंद्र प्रबंधन में लगे कार्यकर्ताओं को लगातार सक्रिय रखा है।
यह स्थिति भाजपा इंदौर ग्रामीण जिले की है। युवा चिंटू वर्मा के अध्यक्ष बनने के बाद संगठन की सक्रियता में और अधिक तेजी आई है। भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी को जहां संगठन और संघ परिवार की पूरी मदद मिल रही है वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम अपने बलबूते पर किला लड़ा रहे हैं। कांग्रेस संगठन की हालत पहले से ही कमजोर है। यहां तक कि नगर इकाई की कार्यकारिणी भी बन नहीं पाई है।