अंपायर से भिड़ने पर कोहली पर जुर्माना

एजेंसी नई दिल्ली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में विराट कोहली के विकेट को लेकर जमकर बवाल हुआ। कोहली अपने विकेट के बाद अंपायर से बहस करते नजर आए। इसके बाद उन्होंने गुस्से में बल्ला पटका और डस्टबिन में मुक्का भी मार दिया। कोहली के नो बॉल विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक्शन लिया है। विराट कोहली को अंपायर से बहस करने की सजा मिली है। बीसीसीआई ने उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। कोहली को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी माना गया है।

 

Author: Dainik Awantika