हिरासत में आये पारदियों ने पूछताछ में कबूली चोरी की वारदात
उज्जैन। शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर बदमाशों का सुराग तलाशने में लगी पुलिस को सफलता हाथ लगी है। वारदात में शामिल पारदियों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। संभावना है कि 2 वारदातों का खुलासा जल्द हो सकता है। वही गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों का सुराग भी मिल सकता है।पिछले दिनों नीलगंगा थाना क्षेत्र के कृष्णा पार्क में रहने वाली महिला अपने पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हे देखने गई थी, उस दौरान रात में बदमाशों ने मकान ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दे दिया था। नीलगंगा पुलिस ने मामला जांच में लिया था और वारदात करने वालों की तलाश शुरू की थी। जिसमें पुलिस को कुछ संदिग्ध पारदियों का सुराग का मिला था। जिन्हे गदापुलिया क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर पारदियों ने वारदात करना कबूल कर लिया। शहर में हुई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करने पर विद्यापति नगर में हुई चोरी का सुराग भी पुलिस को मिला है। फिलहाल पुलिस पारदियों से पूछताछ कर माल बरामदगी का प्रयास कर रही है। संभावना है कि एक-दो दिन में 2 वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस पारदियों को रिमांड पर लेकर उनके गिरोह से जुड़े और अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर सकती है। विदित हो कि शहर के हर थाना क्षेत्र में सूने मकानों को बदमाशों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। कुछ दिन पहले नागझिरी थाना क्षेत्र के क्षिप्रा विहार में इंजीनियरिंग कॉलेज प्रोफेसर के मकान का ताला तोड़कर भी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। पंवासा थाना क्षेत्र में अभिभाषक के मकान को निशाना बनाया गया था। वहीं महाकाल थाना क्षेत्र के सदावल सीवेज फार्म पर 2 मकानों में लाखों की वारदात होना सामने आई थी।