छापरिया उपस्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के लिए पहुँची अधिकारियों की टीम
सुसनेर। समीप के ग्राम छापरिया मे सोमवार को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स की टीम के द्वारा उपस्वास्थ्य केन्द्र पर भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली चिकित्सकीय सुविधाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धता का निरीक्षण किया । टीम में डॉ भरत एन व्यास एवं डॉ.वैष्णवी सुंदरी आगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गुप्ता मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव बरसेना मौजूद रहे। जिला कार्यालय से श्रीमती कामना राजपूत, अर्जुन पाटीदार,अस्पताल सुसनेर बीपीएम दोलत मुजाल्दे, सीएचओं डॉ. मुबस्सारा खॉन, एएनएम उषा वैष्णव सेक्टर सुपरवाइज? श्रीमती सरला जोशी, सीएचओं सपना सेन,हरिओम शर्मा, फार्मासिस्ट गगन जैन सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बता दे कि इस टीम के द्वारा सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ आम लोगों को मिल रहा है या नहीं इसकी जांच की जाती है। अस्पताल प्रशासन के द्वारा इसको लेकर लंबे समय से तैयारियां की जा रही थी। टीम के द्वारा छोटे-छोटे बिंदुओं पर स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया।