यूपी के कन्नौज में हादसा: 40 यात्रियों से भरी बस की ट्रक से भीषण टक्कर
एक महिला और 3 पुरुष की मौत, 36 लोग घायल
एजेंसी कन्नौज
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 40 यात्रियों से भरी बस डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हो गए। बस सवारियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी।
हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर इनायतपुर गांव के पास हुआ। स्लीपर बस की स्पीड तेज थी। इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई। उसने बस से अपना नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस डिवाइडर से टकराती हुई रॉन्ग साइड पहुंच गई, तभी सामने से आ रहा ट्रक बस से भिड़ गया। प्राइवेट स्लीपर बस गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी।
हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में 1 महिला और 3 पुरुष हैं। सिर्फ बस ड्राइवर नीलकंठ की पहचान हुई है।