दैनिक अवन्तिका रतलाम
मध्य प्रदेश बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) द्वारा मंगलवार को कक्षा पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिले में दोनों कक्षाओं में 90 फीसद विद्यार्थी सफल रहे।
परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों में काफी उत्साह रहा। विद्यार्थी व स्वजन दोपहर में मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर पर परिणाम जानने में जुटे रहे। शुरूआत में साइट ओपन नहीं होने पर बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी मशक्कत करना पड़ी। जैसे ही परिणाम सामने आया, वैसे ही सफल विद्यार्थियों ने खुशियां मनाते हुए बड़े-बुजुर्गों, गुरुजनों का आशीर्वाद लिया और मुंह मीठा कराया।