उज्जैन में भगवान हाटकेश्वर महादेव की जयंती धुमधाम से मनाई गई-शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में समाजजन थे मौजूद,भगवान की आराधना करते हुए चले
शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में समाजजन झूमते हुए भगवान की आराधना करते हुए चले
दैनिक अवंतिका उज्जैन। नागर ब्राह्मण समाज द्वारा सोमवार को अपने ईश्टदेव भगवान हाटकेश्वर महादेव की जयंती धुमधाम से मनाई गई ।
इस अवसर पर समाजजनों द्वारा उज्जैन स्थित बंबाखाना, हरसिद्धि धाम, पारदेश्वर हाटकेश हाटकेश्वर विहार एवं ऊर्दपुरा देवालय में हाटकेश्वर महादेव का पूजन अभिषेक दर्शन प्रातःकाल से ही किया गया। इस बार भगवान हाटकेश्वर की जयंती का यह पर्व तीन दिवसीय रुप में आयोजित किया जिसके अंतर्गत उर्दू पुरा धर्मशाला स्थित हाटकेश्वर शिवलिंग के क्षरण के कारण नवीन शिवलिंग एवं माता जी की प्रतिमा की पुनः प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन विगत दिनांक 20 अप्रैल से चल रहा था इसका समापन हाटकेश्वर की जयंती के साथ संपन्न हुआ।सोमवार दोपहर 12:15 बजे सुबह मुहूर्त में जहां पुनः प्राण प्रतिष्ठा की प्रमुखआचार्य पंडित केलाश शुक्ल एवं संतोष नागर के साथ युवा नगर ब्राह्मण आचार्य द्वारा की जाकर 101 वेदपाठी ब्राह्मणो बटूको के स्वस्तिवाचन एवं हवन की पूर्णाआहुति,ब्राम्हण भोजन व दान दक्षिणा के साथ प्रमुख यजमान पंडित विजय प्रकाश मेहता के एवं पंडित विजय शंकर मेहता एवं आभा मेहता एवं समाज की समस्त संस्थाओं के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ ।
वहीं संध्या 4:30 बजे से भगवान हाटकेश्वर का पालकी में भव्य चल समारोह के रूप में बैंड बाजे और घोड़ी बग्घी के साथ समाज जनों की गरिमामय उपस्थिति में निकला। जिसमें पुरुष वर्ग सफेद कुर्ते पजामे में एवं महिलाएं केसरिया साड़ी में शामिल हुए हनुमान के रूप में समाज के विशेष सहयोगी कन्हैया मेहता ने समारोह को और आकर्षक बना दिया। तत्पश्चा समाज की उर्दू पुरा धर्मशाला में भगवान हाटकेश्वर के मुखोटे पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर साधारण सभा एवं वरिष्ठ जनों के सम्मान व आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी परिषद अध्यक्ष भूपेन्द्र त्रिवेदी ने प्रस्तुत की।साथ ही वरिष्ठ जनों के सम्मान में गोविंद लाल नागर, सुधीर नागर, सी.पी. नागर के साथ ही इंदिरा योगेश मेहता, शांता दिलीप त्रिवेदी, राधा प्रेम नारायण रावल को शाल श्री फल एवं प्रशस्ति पत्र देकर मंच पर उपस्थित अतिथि दैनिक अवंतिका के प्रधान संपादक सुरेंद्र मेहता सुमन ,भूपेन्द्र त्रिवेदी,डॉ .जी .के .नागर , सुरेंद्र चतुर्वेदी , संतोष जोशी , विजय प्रकाश मेहता, आभा मेहता, पंडित हेमंत व्यास , प्रीति शर्मा, नेहा लव मेहता, विजय शर्मा, शिलाबेन व्यास आदि द्वारा सम्मानित किया गया। नागर ब्राह्मण परिषद उज्जैन के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र त्रिवेदी एवं महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति शर्मा युवा मंडल अध्यक्ष अमित नागर द्वारा विशेष रूप से तीन दिवसीय पुनः प्राण प्रतिष्ठा एवं सामूहिक यज्ञोपवीत एवं संस्कार के महा आयोजन के लिए विशेष सहयोग देने पर विजय प्रकाश मेहता, शेल मेहता, डॉक्टर जी. के. नागर , आभा मेहता के साथ ही सामूहिक विवाह समिति के सहसंयोजक डॉक्टर चंद्रकांत व्यास विजय शर्मा एवं लव मेहता का अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर सामूहिक विवाह समिति के सूत्रधार मनीष मेहता एवं श्री संजय जोशी ने न्यास अध्यक्ष डॉक्टर जी.के. नागर, सुरेंद्र चतुर्वेदी को भगवान श्री राम का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समस्त अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित समाज जनों को हाटकेश्वर की जयंती पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए समाज के सारे कार्यों में एक जूटता ओर आपसी सहयोग से कार्य करने पर बल दिया।आयोजन की जानकारी लव मेहता द्वारा दी गई।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।समस्त उपस्थित समाज जनों के सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ललित नागर ने किया एवं आभार विजय शर्मा ने माना। इस अवसर पर सप्त मेहता, प्रवीण नागर, अमित नागर, अतुल मेहता, अनिल नागर, अर्पित मेहता सहित आदि उपस्थित थे।