चोरी का माल बरामद करने के लिये पारदी का लिया रिमांड
उज्जैन। चोरी की वारदात में शामिल पारदी गिरोह के सदस्य को हिरासत में लेने के बाद मंगलवार दोपहर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां से 25 अप्रैल तक रिमांड पर लिया गया है। पुलिस वारदात में शामिल उसके 2 साथियों के साथ माल बरामदगी के प्रयास में लगी है। अब तक पुलिस को 2 वारदात का सुराग मिला है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के कृष्णा पार्क में 10 दिन पहले हुई चोरी की वारदात में शामिल चोरों का पता लगाने के लिये पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे थे। जिसमें 3 चोर दिखाई दिये थे। जिनकी पहचान करने के बाद गदापुलिया प्रेमनगर में रहने वाले पारदी गिरोह के सदस्य कार्तिक पिता गजेन्द्र चौहान को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पूछताछ में उसने 2 साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया है। टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि रिमांड अवधि में चोरी का माल बरामद करने के साथ उसके साथियों की तलाश में एक टीम रवाना की जाएगी। जल्द ही साथियों को गिरफ्तार कर चोरी किया सामान बरामद किया जाएगा। गिरफ्त में आये पारदी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी, डकैती और अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज है। वही सूत्रों का कहना है कि गिरफ्त में चोर से विद्यापति नगर में हुई चोरी का पता चला है। पुलिस उक्त मामले में भी पूछताछ कर रही है।