10 वीं की मेरिट सूची में छात्रा एवं 12 वी में 4 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया
उज्जैन। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। राज्य स्तर की मेरिट सूची में कक्षा 10 वीं उज्जैन की छात्रा ने 6 ठा स्थान पाया है। 12 वीं की राज्य स्तरीय मेरिट सूची में वाणिज्य संकाय में उजजैन को सातवां, नवां स्थान मिला है। इसी प्रकार ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह में दुसरा एवं तीसरा स्थान मिला है।
जिला शिक्षा कार्यालय के एडीपीसी गिरीश तिवारी के अनुसार जिले में 10 वीं का परीक्षा परिणाम 58प्रतिशत रहा है। 12 वीं का परीक्षा परिणाम 73.19 प्रतिशत रहा है। कक्षा 10 वीं में राज्य स्तर की मेरिट में शासकीय उत्कृष्ठ उमावि माधवनगर की छात्रा कु. सलोनी पिता कमल पंड्या ने 500 में से 489 अंक हासिल किए, उसने 97.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तर पर 6 ठा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में राज्य स्तर की मेरिट में वाणिज्य संकाय में खाचरौद के श्री राज राजेन्द्र विद्या मंदिर की छात्रा कु. निशि पिता सुधीर सुराना ने 500 में से 477 अंक (95.4 प्रतिशत ) हासिल कर सातवां स्थान, इसी विद्यालय के छात्र हिमेश पिता नरसिंह ने इसी संकाय में 500 में से 475 अंक (95 प्रतिशत ) हासिल कर नवां स्थान पाया है। राज्य स्तर की ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह में शासकीय उत्कृष्ठ उमावि माधवनगर की छात्रा कृष्णा पिता ब्रजेश मिश्रा ने 500 में से 462 अंक (95 प्रतिशत ) हासिल कर दुसरा स्थान एवं इसी विद्यालय की इसी संकाय की छात्रा एश्वर्या पिता देवेन्द्र चौबे ने 500 में से 460 अंक (92 प्रतिशत ) हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।