कानीपुरा मल्टी में छुपाई थी चोरी की ई-रिक्शा , 2 माह बाद थी शादी युवक ने खा लिया जहर
उज्जैन। कुशलपुरा से 16 अप्रैल को आशीष की ई-रिक्शा क्रमांक एमपी 13 जेड सी 5598 घर के बाहर से रात में चोरी हो गई थी। पांच दिन बाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर 2.25 लाख की रिक्शा चोरी होने का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की थी। बदमाशों का पता चलते ही दुर्गा कालोनी तहसील घट्टिया हाल मुकाम कुशलपुरा में रहने वाले अनुप गुजराती और उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने रिक्शा चोरी करना कबूल लिया। उनकीं की निशानदेही पर कानीपुरा मल्टी के बेसमेंट में छुपाकर रखी गई ई-रिक्शा को जप्त किया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार नाबालिग को बाल न्यायालय और अनुप गुजराती को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से अनुप को जेल भेजा गया है। नाबालिग को जमानत पर रिहा किया गया है मां कमरे में पहुंची तो फंदे पर लटका मिला पुत्र
। मक्सीरोड नीमनवास में रहने वाली कमलाबाई लोधी बुधवार सुबह पुत्र भूरू पिता विक्रम लोधी के नींद से नहीं जागने पर उसे कमरे में देखने पहुंची तो फंदे पर लटका पाया। आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पंवासा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची शव फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई। मामले में मर्ग कायम किया गया और पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया भूरू आटाला बेचने का काम करता था। उसके चार बच्चे है। पत्नी मायके चली गई थी। जिसे मंगलवार शाम फोन पर बात करने के दौरान भूरू की कहासुनी हुई थी। थाना एसएचओ रविन्द्र कटारे ने बताया कि जांच के बाद फांसी लगाने का कारण पता चल पायेगा।2 माह बाद थी शादी युवक ने खा लिया जहर। छोटी कमल कालोनी में रहने वाले सुमित पिता राजकुमार चौहान 28 वर्ष की 2 माह बाद शादी होना थी। परिजनों ने तराना में रिश्ता तय कर दिया था। मंगलवार को मामा दिनेश परमार के पुत्र की मान का कार्यक्रम था। जहां से लौटने के बाद सुमित की हालत बिगड़ गई। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां सामने आया कि उसने जहर खाया है। उपचार के दौरान रात में उसकी मौत हो गई। चिमनगंज पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। मामा दिनेश ने बताया कि सुमित पर कर्ज हो गया था। उसकी बाइक फायनेंस कंपनी वाले ले गये थे। पुलिस के अनुसार मामला जांच में है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया है।