उज्जैन में आज कांग्रेस की चुनावी सभा,, सचिन पायलट करेंगे संबोधित

 

उज्जैन । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज उज्जैन में हैं। वे उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे तराना के विधायक महेश परमार के समर्थन में शहीद पार्क पर कांग्रेस द्वारा रखी आमसभा को संबोधित करेंगे। गुरुवार को ही महेश परमार नामांकन की शेष औपचारिकता भी पूरी करेंगे। रैली भी निकाली जाएगी।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश तिवारी ने बताया कि सभा में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, अरुण यादव, विवेक तन्खा भी शामिल होंगे। सभा उपरांत नामांकन रैली निकलेगी। महेश परमार एक बार फिर अपना नामांकन फार्म विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन पहुंचकर जमा करेंगे। वे इस बार नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र भी जमा करेंगे। वो शपथ पत्र, जिसमें उनकी आय, संपत्ति और उन पर दर्ज अपराध की जानकारी होगी।

Author: Dainik Awantika