कुल 11 अभ्यर्थी, अंतिम दिन 10 नाम निर्देशन पत्र

-आज प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संवीक्षा, 29 अप्रेल तक नाम वापसी

 

-18 -25 अप्रेल के बीच 11 अभ्यर्थियों ने 19 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए

 

 

 

उज्जैन। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत गुरूवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 6 अभ्यर्थियों ने 10 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन के लिए 18 अप्रैल से अंतिम दिन तक कुल 11 अभ्यर्थियों से 19 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए  हैं।  शुक्रवार, 26 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से  अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। प्रेक्षकों ने भी जिला निर्वाचन के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की है।

 

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरूवार, 25 अप्रैल थी। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल कर चुके प्रत्याशी सोमवार, 29 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार 13 मई को मतदान होगा। मतदान की मतगणना मंगलवार 4 जून को होगी।

अंतिम दिन इन्होंने किए नामांकन दाखिल-

25 अप्रैल को निर्दलीय अभ्यर्थी महेश परमार ने 1, निर्दलीय अभ्यर्थी अनिल ने 1, इंडियन नेशनल कांग्रेस से दीपिका ने 1 , इंडियन नेशनल कांग्रेस से अभ्यर्थी महेश परमार ने 2 , पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया के अभ्यर्थी पुष्पेंद्र ने 1, निर्दलीय अभ्यर्थी ईश्वरलाल ने 3 और निर्दलीय अभ्यर्थी सुरेश ने 1 नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी उज्जैन नीरज कुमार सिंह के समक्ष जमा किया।

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक इस सुश्री ज्योति यादव सहायक रिटर्निंग अधिकारी अर्थ जैन उपस्थित रहें। श्री जैन ने बताया कि नाम निर्देशन प्रक्रिया में कुल 11 अभ्यर्थियों से कुल 19 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।

 

प्रेक्षकों ने तैयारियों की जानकारी ली

लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उज्जैन जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस ज्योति यादव ,व्यय लेखा प्रेक्षक आईआरएस बसंत गढ़वाल तथा पुलिस प्रेक्षक आईपीएस डॉ केतन पाटिल ने प्रशासनिक संकुल भवन के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सभी प्रेक्षकों ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि मतदान दलों का निर्वाचन संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, मतदान दलों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।

संसदीय क्षेत्र में 2097 मतदान केंद्र-

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने लोकसभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई को उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 2097 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से विधानसभा क्षेत्र नागदा खाचरोद में 273, महिदपुर में 262, तराना में 238 ,घट्टिया में 279, उज्जैन उत्तर में 266, उज्जैन दक्षिण में 294, बड़नगर में 232 एवं आलोट में 253 मतदान केंद्र शामिल हैं । जिले में अभी तक 266 और आलोट में 59 क्रिटिकल मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इन केंद्रों पर माइक्रो आब्जर्वर द्वारा निगरानी की जाएगी। 2097 मतदान केंद्रों के लिए कुल 220 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं। लगभग 1105 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि जिले में 8852 कर्मचारी मतदान के लिए उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त 236 सेक्टर ऑफिसर्स,266 मतदान माइक्रो आब्जर्वर,112 मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, 216 मतगणना ऑब्जर्वर और 1844 विशेष पुलिस अधिकारी मिलकर निर्वाचन कराएंगे।

महिला कर्मी करेंगी 484 पोलिंग बूथ का संचालन-

जिले में 484 ऐसे मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनका पूरी तरह संचालन महिला कर्मी करेंगी। जिसमें उज्जैन के 464 और आलोट के 20 मतदान केंद्र शामिल हैं। इन पोलिंग बूथ में केवल महिला कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। 105 आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। आलोट में 5  आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए हैं।

 

होम वोटिंग-

 

श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांगों और वृद्धजनों को घर पहुंच मतदान सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया गया कि उज्जैन अंतर्गत 85 प्लस आयु के 1200 और 223 दिव्यांगों को होम वोटिंग कराई जाएगी। इसी प्रकार आलोट में 85 प्लस आयु के 52 और 8 दिव्यांगों का घर पर जाकर मतदान कराया जाएगा।

757 वाहन की उपलब्धता

श्री सिंह ने बताया कि मतदान कराने के लिए जिले में पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता है। जिले में इस समय 757 वाहन उपलब्ध हैं। जिसमें 205 मिनी बस (40 सीटर) 196 बस (52 सीटर) 329 की जीप, 14 ट्रक, 3 मैजिक एवं 10 अन्य व्हीकल शामिल है।

शिकायतों का त्वरित निराकरण-

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि उज्जैन में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के साथ ही 16 मार्च से 23 अप्रैल तक प्राप्त विभिन्न निर्वाचन संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया है। सी विजिल एप में प्राप्त 201 शिकायतों में से 190 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार कंट्रोल रूम में प्राप्त सभी 285 शिकायतों का निराकरण किया गया है।

ईवीएम पर्याप्त संख्या में उपलब्ध –

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान कराने के लिए जिले में पर्याप्त संख्या में ईवीएम मशीन उपलब्ध है। इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित ईवीएम वेयरहाउस में 4541 बैलट यूनिट, 4407 कंट्रोल यूनिट एवं 3054 वीवीपीएटी उपलब्ध है। जिसमें से 2277 बैलेंस यूनिट, 2275 कंट्रोल यूनिट और 2459 वीवीपीएटी फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा चुकी है।

1798704 मतदाता करेंगे मतदान-

कलेक्टर ने बताया कि आलोट विधानसभा सहित उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 23 अप्रैल 2024 की स्थिति में 1772734 मतदाता हैं, जिसमें 907231 पुरुष, 891395 महिलाएं एवं 78 अन्य शामिल हैं। उज्जैन के मतदाताओं जेंडर रेशों 984 है और सर्विस वोटर की संख्या 1535 हैं।