जबलपुर: कबाड़ गोदाम में भीषण ब्लास्ट : पांच किमी दूर तक सुनाई दिए धमाके, हाथ, पैर कटकर हवा में उछले, बम के खोल मिले
दैनिक अवन्तिका जबलपुर
जबलपुर स्थित खजरी-खिरिया क्षेत्र में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई। जब हिस्ट्रीशीटर बदमाश शमीम कबाड़ी के गोदाम में भीषण ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के साथ गोदाम में लगी आग आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया। हादसे में गोदाम में कुछ लोगों की मौत हुई है, जिनके हाथ, पैर कटकर हवा में उछले है। कुछ के शव भी बरामद किए गए है। गोदाम में हो रहे धमाकों की आवाज पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है, जिससे लोग घरों से बाहर आ गए, देखा तो चारों ओर धुआं ही धुआं दिखा दे रहा है।
पुलिस अधिकारियो के अनुसार खजरी-खिरिया बायपास रोड पर हिस्ट्रशीटर शमीम कबाड़ी का गोदाम है, जहां पर दोपहर 12.30 बजे के लगभग अचानक आग लग गई। जिसने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, देखते ही देखते गोदाम में भीषण विस्फोट होना शुरू हो गया, एक के बाद एक हो रहे धमाके की आवाज दूर दूर तक सुनाई देने लगी। यहां तक कि विस्फोट के कारण गोदाम की छत उड़ गई। यहां तक कि गोदाम में कुछ लोगों की मौत होने की खबर है, एका युवक का शव भी बरामद किया गया है। जिसके हाथ, पैर अलग अलग मिले है। ऐसा कहा जा रहा है कि मलबे में और भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की गईहै। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी, कलेक्टर, फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई थी, जिन्होने आग बुझाना शुरू कर दिया था। बड़े हिस्से में स्थित गोदाम में लगी आग बुझाने में चारों ओर से पानी फेंका जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि कबाड़ गोदाम में ओएफके से लाए गए बमों के खोखे में मिले है, वही ऐसा कहा जा रहा है लोहा काटने वाले गैस कटर रखे थे, संभवत: सिलेंडर में विस्फोट होने से कबाड़ गोदाम में आग लगी है। गौरतब है कि शमीम कबाड़ी शुरू से ही विवादों में रहा है, उसके खिलाफ पहले भी प्रकरण दर्ज हो चुके है।