मोगरी से पत्नी पर शराबी पति ने किया हमला, मृत मिले युवक की नहीं हुई पहचान,

उज्जैन। चिमनगंज थाने के सामने झुग्गी बस्ती में रहने वाले शराबी जगदीश राठौर गुरूवार सुबह घर पहुंचा। सुबह-सुबह शराब पीकर आने पर पत्नी रामकन्या ने आपत्ति जताई तो नशे में धुत्त जगदीश ने मोगरी से पत्नी पर हमला कर दिया गया। उसने बुरी तरह से मारपीट की और सिर फोड़ दिया। शराबी पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट की खबर पुलिस को मिली तो उसे पकडऩे पहुंची। उसने भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया। घायल पत्नी को पुलिस ने उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने भर्ती किया है। पत्नी के बयान दर्ज कर पति के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार जगदीश मजदूरी करता और शराब पीने का आदी है। आये दिन नशा कर परिवार से विवाद करता रहता है।
उज्जैन। नागझिरी थाना पुलिस ने गुरूवार सुबह लोगों की सूचना पर भूषण पेट्रोल पंप के आगे शराब दुकान के सामने से एक युवक का शव बरामद किया। जिसके पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला। आसपास के लोगों से उसके संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी ने भी उसकी पहचान और परिजनों के संबंध में जानकारी नहीं दी। पुलिस ने आशंका जताई है कि अधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई। मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। एएसआई धर्मेन्द्र तोमर ने बताया कि 24 घंटे में मृतक के परिजनों का पता नहीं चला तो पोस्टमार्टम के बाद शव का दफना दिया जाएगा।

Author: Dainik Awantika