उज्जैन। संभागीय लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने देवास जिले के पटवारी मनोहर बिलावले को 14 बीघा भूमि के सीमांकन के मामले में किसान घनश्याम चौधरी ग्राम पटाडा से 50 हजार रूपए नकठ एवं 1 लाख का चेक रिश्वत में लेते हुए पकडा है। आरोपी को शिक्षा विभाग के दो पंचों की साक्षी में पकडा गया और नियमानुसार नोटिस तामिल कर छोड दिया गया है।
लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलान ने बताया कि कृषक घनश्याम चौधरी ग्राम पटाडा जिला देवास ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत करते हुए बताया था कि हल्का 88 का पटवारी मनोहर बिलावले उससे 14 बीघा जमीन का सीमांकन करने के लिए प्रति सीमांकन के 70 हजार के हिसाब से 210000/- रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की तसदीक डीएसपी सुनील तालान के द्वारा करने पर इसकी पुष्टि हुई। आरोपी पटवारी उक्त सीमांकन के लिए कृषक से एक लाख 90 हजार रुपए लेने पर सहमत हुआ। शुक्रवार को पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपए लेना तय हुआ। लोकायुक्त उज्जैन की आठ सदस्य दल के साथ शुक्रवार को ट्रैप प्लान तैयार करते हुए आवेदक के द्वारा आरोपी पटवारी से बात की तो उसने मांगलिया तिराहा इंदौर पर पैसे लेकर बुलाया । स्थल पर पहुंचकर शिकायतकर्ता कृषक ने नगद 50 हजार रूपए तथा एक लाख का चेक जैसे ही पटवारी ने लिया उसे लोकायुक्त दल ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया । नियमानुसार कार्रवाई करते हुए दल ने पटवारी के हाथ धुलवाए और पंचनामा बनाकर उसे सूचना पत्र तामिल करवाया गया।