दोस्त ने ही लूट लिया खाता यार का : मोबाइल अनलॉक कर 2. 29 लाख रुपये निकाले
इंदौर। टेलीपरफारमेंस कंपनी के कर्मचारी को दोस्त ने चपत लगा दी। मोबाइल अनलॉक कर सवा दो लाख रुपये निकाल लिए। मामला थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कर ली गई।
पुलिस के अनुसार फरियादी हिमांशु अग्रवाल निवासी पिपरिया बासखेड़ा गाडरवारा जिला नरसिंहपुर है। स्कीम-78 में टेलिपरफॉर्मेंस में नौकरी करता है और पं. दीनदयाल नगर में रहता है। उसने दोस्त पंकज पंवार के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है। हिमांशु के मुताबिक मोबाइल को डिजिटल लॉकर में रख देता था।
दोस्त पंकज को लॉकर के नंबरों की जानकारी थी। आरोपी ने लॉकर खोलकर क्यूआर स्कैन कर 17 बार में 2 लाख 29 हजार रुपये निकाल लिए। मूलत: बैतूल निवासी पंकज भी कंपनी में काम करता है।
चुनाव के चलते वाहन चेकिंग में कार से 1.25 लाख रुपये जब्त
इंदौर। आगामी लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अंतरराज्यीय बार्डर पर वाहनों की सघन तलाशी की जा रही है।
इसी को लेकर बिजासन घाट अंतरराज्यीय चेकिंग नाका थाना सेंधवा ग्रामीण चेकिंग पॉइंट पर वाहन चेकिंग के दौरान याकूब पुत्र यूसुफ पठान निवासी ग्राम सायगांव तहसील चालीसगांव जिला जलगांव महाराष्ट्र की कार को चेक करने पर 1.25 लाख रुपये जब्त किए गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि जांच में रुपये के बारे में याक़ूब से पूछताछ की गई है, लेकिन याक़ूब इसके संबंध में कोई ठीक जवाब नहीं दे पाया है। जिसको लेकर कार्रवाई की गई।