कम मतदान पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का भाजपा नेताओं को टास्क, हर बूथ पर बढ़ाओ 370 वोट

 

भोपाल। कम मतदान को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा विशेष रूप से सतर्क हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार रात को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक की। जिसमें मतदान के लिए बची हुई सीटों पर विधायकों को एक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को हुआ। मशीनों की लेट लतीफी को लेकर नाराजगी और अपनी मांगों को आगे रखकर बहिष्कार की खबरों के बीच मतदान जारी है। राजधानी से दूरस्थ जिलों में हो रहे मतदान को लेकर चिंता की लकीरें भोपाल में बैठे नेताओं के माथे पर दिखाई दे रही हैं। केंद्रीय नेताओं से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक स्थितियों को दुरुस्त करने की कवायद में जुटा दिखाई दे रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यह यात्रा शुक्रवार को राजगढ़ जिले के खिलचीपुर की सभा से जुड़ी हुई थी। लेकिन, कहा जा रहा है कि शाह का भोपाल आना पहले चरण में हुए कम मतदान की फिक्र के साथ जुड़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि शाह ने गुरुवार को एक निजी होटल में पार्टी के चुनिंदा लोगों के साथ बैठक की है। जिसमें उन्होंने मत प्रतिशत बढ़ाने पर खास जोर दिया है। बताया जा रहा है कि शाह ने वोटिंग प्रसेंटेज बढ़ाने के लिए विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है। हर विधायक को प्रति बूथ 370 वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस हिदायत में यह भी जोड़ा गया है कि लोकसभा चुनाव के मतदान स्तर के आधार पर विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। इसके आधार पर ही उनकी अगली रूपरेखा तय होगी।

सीएम ने मतदान स्थलों की जानकारी

सीएम डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर मतदान वाले स्थानों की जानकारी ली। चुनाव वॉर रूम पहुंचे सीएम ने प्रदेशभर से आ रही सूचनाओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।