महाकाल मंदिर में श्रद्धालु अब भगवान को जल चढ़ा सकेंगे,समिति ने पात्र लगाए -कार्तिकेय मण्डप व सभामंडप में जल अर्पण हेतु लगाए गए पात्र
दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालु अब भगवान को जल चढ़ा सकेंगे। मंदिर प्रबंध समिति ने इसके इंतजाम कर दिए हैं। मंदिर में विभिन्न स्थानों पर जल चढ़ाने के पात्र लगा दिए गए हैं।
पिछले कई दिनों से भगवान महाकाल को मंदिर में जल चढ़ाने की व्यवस्था नहीं होने की वजह से श्रद्धालुओं में नाराजगी थी। इसको ध्यान में रखते हुए समिति ने यह सुविधा उपलब्ध करा दी है। कार्तिक मण्डप की ओर से आने वाले भक्त महाकाल भगवान को जल अर्पित कर सकेंगे। समिति द्वारा यहां जल अर्पित करने हेतु पात्र की व्यवस्था की गई है। वही सभा मंडप में भी जल पात्र लगा दिया गया है। दोनों स्थानों से श्रद्धालु भगवान महाकाल को लोटे से जल चढ़कर जल अर्पित कर सकेंगे।
श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया जल सीधे
महाकाल के शिवलिंग पर अर्पित होगा
श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किया जल पाइप के माध्यम से मंदिर के गर्भगृह में लगे अभिषेक पात्र के माध्यम से भगवान महाकाल के मुख्य शिवलिंग को समर्पित होगा। वैशाख व ज्येष्ठ मास में भगवान को जल अर्पण हो सके इसलिए यह व्यवस्था की है।