थानों में हुई गुंडे-बदमाशों की परेड
उज्जैन। नववर्ष के आगाज से पहले पुलिस अधीक्षक ने अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी कर दिये है। गुरुवार देर शाम पुलिस ने अपने क्षेत्रों के गुंडे-बदमाशों की परेड़ ली। 2021 की बिदाई और 2022 के आगज का जश्न शांति से मनाया जाएं इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने जिले के थाना प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश रखने और क्षेत्र के गुंडे-बदमाशों प्रभावी कार्रवाई के निर्देश जारी किये है। जिसके चलते देर शाम को पुलिस ने अपने क्षेत्रों के हिस्ट्रीशिटर बदमाशों के साथ अपराधिक गतिविधियों में शामिल गुंडों को थाने बुलाकर परेड़ ली। बदमाशों को हिदायत दी गई कि नववर्ष पर किसी प्रकार की अशांति ना फैलाये। अपराधिक गतिविधियों को अंजाम ना दे। पुलिस ने उन्हे शांतिपूर्ण जीवन जीने की की सलाह देते हुए अपराध करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत देते हुए रवाना कर दिया। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों के रिकार्ड को भी अपडेट किया है।