अ.भा. चंद्रवंशी खाती समाज के सामूहिक सम्मेलन में 57 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
कानड़। शुक्रवार को नगर में आगर रोड़ स्थित दरबार कृषि फार्म पर अखिल भारतीय आदर्श चंद्रवंशी खाती समाज का 16वा सामूहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा था लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक मोसम में आए बदलाव और बारिश की वजह से उक्त सम्मेलन नगर की अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज धर्मशाला में सम्मपन्न कराया गया। सम्मेलन में विभिन्न जिलों से स्वजाति बंधु हजारों की संख्या में उपस्थित थे। सम्मेलन में 57 जोड़ो शमिल हुए जिनका काशीराम आर्य अनल, मोहनलाल आचार्य नर्मदापुरम और पंडित प्रेम नारायण त्रिवेदी द्वारा वैदिक पद्धति से मंत्रोचार के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। सम्मेलन में शाजापुर, आगर, राजगढ़, उज्जैन, देवास, सीहोर आदि जिलों से वर वधु व उनके पक्ष से समाज जन सम्मिलित हुए।
आगर रोड स्थित दरबार कृषि फार्म पर प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं इस वर्ष भी उक्त स्थल पर ही सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी लेकिन अचानक शुक्रवार सुबह बे मौसम की बारिश ने समिति और समाजजनों द्वारा की गई तैयारी पर पानी फेर दिया। विवाह सम्मेलन के लिए लगाए गए टेंट आदि तेज हवा और बारिश की वजह से उखड़ कर नीचे गिर गए सम्मेलन स्थल पानी की वजह से गीला हो गया जिसके कारण वहां विवाह कराना मुश्किल हो गया लेकिन इस बाधा के बावजूद समाज के युवा वर्ग एवं समाज के वरिष्ठों द्वारा ताबड़तोड़ में उक्त व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर बोरखेड़ी रोड स्थित समाज की धर्मशाला में व्यवस्थित कर सुचारू रूप से व्यवस्थाएं बना कर विवाह सम्मेलन बिना कोई परेशानी के संपन्न कराया गया जो तारीफ के काबिल है। हजारों लोगों को खाने से पीने से लेकर सारी व्यवस्थाएं निर्विघ्न संपन्न की गई।