टाप 100 कार्यशाला में 11 स्कूलों से एक भी विद्यार्थी नहीं पहुंचा
– 21 स्कूल से 80 बच्चे पहुंचे,11 स्कूलों को कारण बताओं सूचना पत्र
उज्जैन। हद कर दी आपने की तर्ज पर जिले के 11 शासकीय विद्यालयों ने भी हद कर दी है। शनिवार को कक्षा 9 के टाप 100 विद्यार्थियों की कार्यशाला में इन 11 विद्यालयों से एक भी विद्यार्थी नहीं पहुंचा। उत्कृष्ट माधवनगर में हुई कार्यशाला में 21 विघालयों के 80 विद्यार्थी उपस्थित हुए । जिन 11 स्कूलों से विद्यार्थी नही आए उन्हें कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए हैं।
कार्यशाला का शुभारंभ एडीपीसी गिरीश तिवारी द्वारा रूपरेखा रखते हुए किया । 6 विषयों के कोर्स डायरेक्टर चंद्रा नाहटे हिंदी, बालेंदु दुबे अंग्रेजी, मनोज द्विवेदी संस्कृत, डी इस घोड़वाल गणित, विभा शर्मा गणित, शशि बोरखेड़िया सामाजिक विज्ञान ने अपनी 4 एमटी की टीम के साथ आधे आधे घंटे आए विद्यार्थियों को टिप्स दिए । कार्यशाला को एलन के डायरेक्टर पाठक जिला शिक्षाधिकारी आनंद शर्मा,योजना अधिकारी संगीता श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया । कार्यशाला में कक्षा 10 में राज्य मेरिट की छात्रा शिवानी, एवम जिले की मेरिट की छात्रा अनुष्का का साक्षात्कार एडीपीसी तिवारी ने बच्चों के मध्य किया ।