दैनिक अवंतिका उज्जैन। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा शनिवार को उज्जैन आए। इस दौरान वे भगवान महाकाल के दरबार में दर्शन करने पहुंचे।उन्होंने सपत्निक पूजन, अर्चन किया। श्री खारा ने मंदिर के गर्भगृह के बाहर से खड़े होकर दर्शन किए। गगर्भगृह में अभी आम प्रवेश बंद है। महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने मंत्रोच्चार कर पूजन कराया व प्रसाद आदि भेंट किया। इसके पश्चात नंदीहॉल में एसबीआई के अध्यक्ष श्री खारा का मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने स्वागत अभिनंदन किया। चेयरमैन श्री खारा ने देव दर्शन करने के पश्चात कहां कि मंदिर की व्यवस्था अच्छी है। उन्हें यहां आकर भी बहुत अच्छा लगा।