भैरूपुरा में मामा-भानेज को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर -मामा की हुई मौत, भानेज का चल रहा उपचार
उज्जैन। मुल्लापुरा-चिंतामण मार्ग के बीच भैरूपुरा में शनिवार रात 8 बजे मामा-भानेज को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। परिजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मामा को मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया। पुलिस रविवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू करेगी।बडऩगर मार्ग पर मुल्लापुरा-चिंतामण मार्ग पर ग्राम भैरूपुरा बना हुआ है। यहां रहने वाला धनसिंह पिता लालजी माली 48 वर्ष महिदुपर के धाराखेड़ी से आये 12 वर्षीय भानेज सागर पिता राजेश माली के साथ रात 8 बजे बाजार जाने के लिये पैदल निकला था। घर से मेनरोड पर आते ही दोनों को तेजगति से आये अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना होते ही ग्रामीणों ने धनसिंह के परिजनों को सूचना दी। परिवार दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। धनसिंह के सिर पर गंभीर चोंट लगी थी और अधिक खून बह रहा था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चैकअप के बाद धनसिंह को मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रख दिया। सागर को उपचार के लिये हड्डी वार्ड में भर्ती किया गया है। सागर का कहना था वाहन पीछे से आया था। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मर्ग कायम किया गया है। घायल बालक और परिजनों के बयान दर्ज कर वाहन चालक का पता लगाने के लिये मुल्लापुरा-चिंतामण मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जाएगें। वाहन बडऩगर की ओर जाना बताया जा रहा है।उन्हेल-नागदा मार्ग पर हुई दुर्घटनाशनिवार सुबह उन्हेल-नागदा मार्ग पर नखराली ढाबे के सामने कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते वह पलटी खाकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसमें तीन से चार लोग सवार थे। बाइक चालक भी बुरी तरह घायल हो गया था। उन्हेल थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन बाइक और कार में सवार घायलों को मौके से लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उज्जैन रवाना कर दिया था। जिन्हे उपचार के लिये निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। घायलों के बयान दर्ज करने पर उसनके संबंध में जानकारी सामने आ पायेगी।