जप्त की गई स्वीफ्ट कार पांच लाख की कार में भरी थी 32 हजार की अवैध शराब
उज्जैन। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस अवैध शराब मामलों में शामिल लोगों की धरपकड़ का अभियान चला रही है। शुक्रवार-शनिवार रात चैकिंग के दौरान पांच लाख की कार में भरी 32 हजार की अवैध शराब बरामद की गई। वहीं शनिवार को 28 हजार की अवैध शराब के साथ राघवी पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।नागदा पुलिस द्वारा रात में ाद्रकाली चामुंडा माता मंदिर तिराहा बायपास मार्ग पर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान मारूति स्वी ट कार को रोका गया और डिक्की खोलकर तलाशी ली गई। कार में देशी शराब की 8 पेटी भरी हुई थी। नागदा थाना प्रभारी धनसिंह ने बताया कि कार चालक मनोज मीणा निवासी जवाहरनगर को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। मनोज अवैध शराब मामलों में शामिल होना पाया गया है। उसके पास से शराब संबंधित कोई पु ता दस्तावेज नहीं मिले है। बरामद की गई शराब 32 हजार रूपये कीमत है। वहीं जप्त की गई कार 5 लाख कीमत की होना सामने आई है। आरोपित से अवैध शराब के संबंध में जानकारी जुटाई गई है, वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है। उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिया के पास छुपाकर रखी थी पेटियां राघवी थाना पुलिस ने शनिवार को धनोडिय़ा पुलिया के पास अवैध शराब बेचने की सूचना पर थाना प्रभारी राहुल देशमुख के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी की और वहां खड़े सुरेश पिता हरिसिंह भाटी 45 वर्ष निवासी ग्राम धनोडिय़ा को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उसने शराब की पेटियां पुलिया के पास छुपाकर रखना कबूल किया। पुलिस टीम ने 7 पेटी देशी शराब की बरामद की। सुरेश ने बताया कि वह शराब बेचने की फिराक में खड़ा था। थाना प्रभारी देशमुख के अनुसार बरामद शराब 28 हजार रूपये है। मामले में आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।