ऋषिनगर से बाइक चुराने वाला कैमरे में हुआ कैद
उज्जैन। चार दिन पहले घर के बाहर से चोरी हुई बाइक के मामले में रविवार को बाइक चोरी करने वाले बदमाश का फुटेज सामने आया है। बदमाश हैंडल लॉक तोडऩे के बाद कुछ दूर तक बाइक पैदल लेकर जाता दिखाई दिया है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर फुटेज में दिख रहे बदमाश की पहचान के प्रयास शुरू कर दिये है।ऋषिनगर में रहने वाला गोविंद मालवीय फोटोग्राफर है। 25 अप्रैल को अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी करने के बाद वह शादी समारोह के ऑर्डर पर चला गया था। वापस लौटने पर उसे घर के बाहर खड़ी बाइक दिखाई नहीं दी। आसपास तलाशने पर भी बाइक नहीं मिली। मामले की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी गई। वहीं सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए जिसमें एक बदमाश बाइक लेकर जाता दिखाई दिया। बदमाश का फुटेज सामने आने पर पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश शुरू की है। शहर में यह पहला मामला नहीं है जब बाइक चोरी में शामिल बदमाश का फुटेज सामने आया हो। इससे पहले भी कई वाहन चोरी के मामले में बदमाशों के फुटेज सामने आ चुके हैं। कई वारदातों में बदमाशों की संख्या तीन से चार रही है। जो एक बाइक पर सवार होकर आते हैं और दो से तीन वाहन चोरी कर भाग निकलते हैं। बदमाशों द्वारा अधिकांश वारदातों को रात के अंजाम दिख जा रहा है। लगातार फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं तलाश पाई रही है। पिछले दिनों पुलिस को चोरी की बाइक बरामदगी में सफलता मिली थी, लेकिन बदमाशों की चुनौती के आगे नाकाफी थी।