रेप पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने पर कार्रवाई
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ से कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन पर अलीराजपुर के जोबट थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़ित परिवार की पहचान उजागर करने का आरोप है। एक महिला ने जोबट पुलिस थाने में आवेदन देकर दोनों नेताओं की शिकायत की है।
जोबट थाना टीआई सोनू शितोले ने बताया कि पुलिस ने धारा 228ए आदि धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।