कार में शराब पी रहे युवकों ने उपनिरीक्षक की फाड़ी वर्दी
उज्जैन। जन्मदिन की पार्टी में शराब पीकर मदहोश हुए चार युवको ने 2 थाना क्षेत्र में पुलिस से जमकर विवाद किया। तीन को घेराबंदी के बाद गिरफ्तार किया गया है। 2 को नया साल मनाने के लिये भैरवगढ़ जेल भेजा है। तीसरे से फरार चौथे साथी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। शहर में नाइट कफ्र्यू लागू है, रात 11 बजे बाद पुलिस पालन करने के लिये गश्त लगा रही है। इस बीच गुरुवार-शुक्रवार रात डेढ़ बजे माधवनगर थाने से एसआई प्रेम मालवीय गश्त करते हुए दशहरा मैदान पहुंचे। उन्होंने अल्टो कार खड़ी देखी तो उसमें सवार 2 युवको से पूछताछ का प्रयास किया, दोनों शराब पी रहे थे। उन्होंने अभद्रता शुरु कर दी। एसआई ने वायरलेस सेट पर पाइंट दिया। थाने से एसआई महेन्द्र मकाश्रे दशहरा मैदान पहुंचते उससे पहले समीप आस्था गार्डन से स्कार्पियों में सवार होकर 2 युवक ओर पहुंच गये। चारों ने मिलकर एसआई मालवीय की वर्दी फाड़ दी और झूमाझटकी करने लगे। एसआई महेन्द्र मकाश्रे पहुंचे और अल्टो कार क्रमांक एमपी 13 डी 3520 में बैठे 1 युवक को पकड़ लिया गया। स्कार्पियों क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एच 5660 में सवार 2 युवक भाग निकले। वहीं चौथा एसआई मकाश्रे का धक्का देकर पैदल भाग निकला। स्कार्पियों से भागे युवको को पकडऩे के लिये घेराबंदी की गई। नानाखेड़ा अर्चना अस्पताल के सामने तेज गति से दौड़ती स्कार्पियों को एएसआई सतीशनाथ और 2 आरक्षकों ने रोक लिया। उसमें सवार दो युवको ने एएसआई की कालर पकड़ ली और अभद्रता शुरु कर दी। आरक्षको ने दोनों को पकड़ लिया और स्कार्पियों जब्त कर थाने ले गये। इस दौरान खबर सामने आई कि दोनों दशहरा मैदान में एसआई की वर्दी फाड़कर भागे है, जिनका एक साथी हिरासत में है। नानाखेड़ा पुलिस ने स्कार्पियों सवार रवि भदौरिया और नरेन्द्र सूर्यवंशी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 353, 332, 294, 506, 34 में केस दर्ज कर लिया। इधर माधवनगर पुलिस ने हिरासत में आये अजय राठौर से उसके साथियों के संबंध में पूछताछ कर फरार मोनू कुमावत सहित चारों पर शासकीय कार्य में बाधा, वर्दी फाडऩे, धमकाने और गाली-गलौच करने का प्रकरण दर्ज कर फरार साथी की तलाश शुरु की है।