स्थायी वारंट जारी होने के बाद से फरार 2 महिलाओं को पकड़ा
उज्जैन। मारपीट के मामले में फरार बंजारा समाज की 2 महिलाओं के खिलाफ न्यायालय ने पिछले वर्ष स्थायी वारंट जारी किया था। पुलिस महिलाओं की उसके बाद से ही तलाश कर रही थी। पुलिस ने दोनों महिलाओं को शंकरपुर क्षेत्र से हिरासत में लिया और न्यायालय में पेश किया। टीआई हितेश पाटिल ने बताया कि स्थायी वारंटी महिलाओं को पकडऩे में एएसआई श्रवणसिंह भदौरिया और आरक्षक पूजा सोनगरा की भूमिका रही है। दोनों महिलाओं के खिलाफ वर्ष 2017 में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। रविवार को महाकाल पुलिस ने भी 2 प्रकरणों में फरार स्थायी वारंटी मोहसिन उर्फ भैया निवासी बेगमबाग और अयुब खान निवासी कोट मोहल्ला को गिर तार किया था। मोहसीन के खिलाफ वर्ष 2014 में आ र्स एक्ट और वर्ष 2017 में चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ था। वही अयुब के खिलाफ विद्युत अधिनियम का प्रकरण दर्ज था। विदित हो कि पुलिस द्वारा जिले में स्थायी वारंटियों को गिर तार करने का अभियान चलाया जा रहा है। ल बे समय से फरार वारंटियों को पकडऩे पर पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पुलिसकर्मी को इनाम देने की घोषणा भी की जा रही है।