इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की आतंकी धमकी

TERRORIZERS111 ने ली जिम्मेदारी, एरोड्रम पुलिस जांच में जुटी

इंदौर। एयरपोर्ट को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी ईमेल पर दी गई। इस मामले में सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत के बाद केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुत्र शिवप्रकाश सिंह ने शिकायत करते हुए बताया कि सोमवार को अज्ञात मेल आईडी 666darktriad@gmail.com से एयरपोर्ट की मेल आईडी पर मेल किया गया। जिसमें विमान ओर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस मामले में TERRORIZERS111 ने जिम्मेदारी लेने की बात कही है। एयरपोर्ट सिक्योरिटी प्रबधंक ने इस मामले में पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया। इसके बाद मामले में कार्रवाई की गई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

Author: Dainik Awantika