इंदौर में बगैर अनुमति नाम वापसी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी झाला धरने पर बैठे

 

रीगल तिराहे पर महात्मा गांधी के समक्ष अपने साथ हुई धोखाधड़ी और लोकतंत्र को बचाने के लिए उठाया कदम

इंदौर। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम सहित कई निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम वापसी की आपाधापी में एक और निर्दलीय प्रत्याशी तथा भूतपूर्व सैनिक धर्मेंद्र सिंह झाला की नाम वापसी भी उनसे बगैर अनुमति व गैर मौजूदगी में वापस ले लिया गया। पूर्व सैनिक झाला आज सुबह रीगल चौराहे पर पहुंचे और उन्होंने पहुंचे। रीगल चौराहे पर अपने साथ हुई धोखाधड़ी एवं प्रजातंत्र को बचाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए। . झाला का आरोप है कि उनका नामांकन फार्म धोखाधड़ी से निरस्त किया गया।
इंदौर में नामवापसी होने पर पूर्व सैनिक झाला ने हंगामा करते हुए कहा कि मैदान छोड़ना फितरत नहीं। फाॅर्म नहीं उठाया। निर्वाचन कार्यालय से वीडियो जारी कर भूतपूर्व सैनिक ने फर्जीवाड़े पर सवाल उठाए और कहा कि लोकतंत्र खतरे में है।
कल इंदौर में लोकसभा चुनाव में अपनी गैरमौजूदगी में नाम वापसी हो जाने पर भूतपूर्व वायु सैनिक ने कलेक्टोरेट में परिवार सहित हंगामा कर दिया। वे धरने पर बैठ गए और नारे लगाए।