इंदौर को सूरत बनाने की थी कोशिश पर हो न सके निर्विरोध, होगा मतदान

 

कांग्रेस प्रत्याशी सहित 9 ने वापस लिए नामांकन, अब 14 प्रत्याशी मैदान में

इंदौर। कांग्रेस प्रत्‍याशी द्वारा इंदौर में नामांकन वापस लिए जाने के बाद भाजपा अन्‍य विरोधियों के नामांकन वापस करवाने में सफल नहीं हो पाई, लिहाजा इंदौर में लोकसभा चुनाव करवाए जाएंगे। इंदौर में कांग्रेस के अक्षय कांति बम सहित 9 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। अब 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

यह प्रत्याशी इंदौर संसदीय क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव

1. संजय सोलंकी
2. कमांडेंट अजीत सिंह
3. पवन कुमार
4. वसंत गहलोत
5. शंकर लालवानी भाजपा
6. अभय जैन
7. अयाज अली
8. अर्जुन परिहार
9. अंकित गुप्ता
10. परमानंद तोलानी
11. एडवोकेट पंकज गुप्ता
12. मुदित चौरसिया
13. रवि सिरवेया
14. लविश खंडेलवाल

गौरतलब है कि सोमवार को अक्षय कांति बम ने विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद भाजपा के सामने मुख्य चुनौती खत्म हो गई। कांति द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद कुछ निर्दलीय और अन्य उम्मीदवार भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए और अपने-अपने नामांकन वापस लेने में जुट गए थे।

दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने जताई आपत्ति- फार्म वापस नहीं लिया

नामांकन फार्म वापसी की सूची में दो निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेंद्र झाला और दिलीप ठक्कर का नाम शामिल है। दोनों का दावा कि हमने नाम वापस नहीं लिया है। धर्मेंद्र झाला और दिलीप ठक्कर के प्रस्तावक ने कलेक्टर कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई है।

भाजपा नेता नाम वापसी के प्रयास में जुटे

कांग्रेस की चुनौती खत्म होने के बाद लोकसभा चुनाव निर्विरोध जीतने के लिए भाजपा की तमाम नेता एक्टिव हो गए। विधायक रमेश मेंदाला ने सभी प्रमुख निगम के एमआईसी सदस्यों को इस काम में जुटा दिया और मनीष मामा, राजेंद्र राठौर सहित कई नेता नाम वापसी के कार्य में जुट गए, लेकिन सफल नहीं हो सके।