चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सुसनेर। 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसपी विनोद कुमार सिँह के निर्देश पर थाना प्रभारी गगन बादल के नेतृत्व सोमवार को नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस प्रशासन ने नगर वासियों को बिना किसी दबाव के मतदान करने का आह्वान किया। पुलिस जवान व पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर नहर में फ्लैग मार्च किया। इसमें पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के 150 जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च पुलिस थाने से शुरू होकर डाक बंगला, साईं चौराहा, पांच पुलिया, पुराना बस स्टेण्ड, हाथी दरवाजा, शुक्रवारिया बाजार, सराफा बाजार, इतवारिया बाजार होते हुए पुन: पुलिस थाना पहुंचा।

Author: Dainik Awantika