लोहार समाज के आठ जोडो ने थामा एक दूजे का हाथ

भैंसवामाता। विश्वकर्मा पूर्वी लोहार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन बीती रात्रि में संपन्न् हुआ। जिसमें पंडित शरद आचार्य सारंगपुर वाले ने समाज के आठ जोड़ो का विवाह संपन्न् कराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika