कुलदीप का अग्नि वीर में चयन होने पर भोज दिया

रुनिजा । कहते है कि अगर तन मन और लगन से मेहनत की जाए तो उसका परिणाम निश्चित ही सुखद होता है । सफलता कदम चूमती है बड़गांवा के किसान अमरनाथ योगी मैं अपने बेटे कुल दीप की सेना में जाने की इच्छा को जानकर उसे आर्मी की तैयारी के लिए उज्जैन भेजा! कुलदीप योगी ने भी अपने पिता को निराश ना करते हुए कठोर परिश्रम , मेहनत और अथक प्रयास से आर्मी की चयन परीक्षा और इंटरव्यू में पास होते हुए अग्नि वीर सूची में स्थान बना कर माता पिता का मान बढ़या।
उक्त जानकारी देते हुए खेल और युवा कल्याण विभाग जे ब्लाक समन्वयक नन्दकिशोर खटोलिया ने बताया जी कुलदीप योगी नें गाव के ही श्री संतोष स्पोर्ट्स कबड्डी मैदान से जुड़कर रनिंग की शुरूआत की थी। तथा आज अपनी मेहनत व लग्न से यह मुकाम हासिल किया। कुलदीप के चयन होने पर उसके पिता अमर नाथ ने बेटे के ट्रेनिंग पर जाने से पहले अपने परिवारजन और समाज जनों और इष्ट मित्रों को के साथ सुंदर कांड के पाठ के साथ भजन के आयोजन कर प्रभु को धन्यवाद दिया व भोज का आयोजन किया। कुलदीप को बिदा करने से पूर्व ग्राम पंचायत बड़गांवा के सरपंच गोपाल मामा धाकड़, नाथू लाल पटेल, सुरेश भुत, कन्हैयालाल सेकवाडिया, घनश्याम नाथ योगी, भुवान नाथ योगी, मोहन नाथ योगी, तथा ईस्ट मित्रों ने कुलदीप का स्वागत कर उसकी सफल ट्रेनिंग की बधाई प्रेषित की।