तिरुपति बालाजी मंदिर के भोग घर के व्यवस्थापक महाकाल दर्शन करने आए

दैनिक अवंतिका उज्जैन। प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के भोग घर के व्यवस्थापक जनार्दन एवं वैंकट सुबैय्या मंगलवार को धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आए। इस दौरान उन्होंने महाकाल के दर्शन किए व महाकाल लोक का भ्रमण भी किया। वे मन्दिर की व्यवस्थाओं से प्रसन्न हुए व मंदिर अधिकारी आरके तिवारी को भगवान श्री तिरुपति जी का दुपट्टा ओढ़ाया तथा भगवान जी को अर्पित भोग प्रसाद भी प्रदान किया।

Author: Dainik Awantika