बैंक में रूपये जमा करने के लिये निकला था व्यापारी बदमाश ने ज्यूपिटर की डिक्की से 2 मिनट में चोरी किये 2 लाख
उज्जैन। अल्कापुरी के उदयन मार्ग पर मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाश ने 2 मिनट में 2 लाख रूपये चोरी करने की वारदात को अंजाम दे दिया। मंदिर के बाहर हुई चोरी की घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। एक संदिग्ध का फुटेज सामने आया है। जिसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।उदयन मार्ग निवासी राधेश्याम कुमरावत 52 वर्ष आईस्क्रीम डिस्टिब्यूटर का काम करते है। सुबह 10 बजे वह अपनी ज्यूपिटर क्रमांक एमपी 13 ईएम 2898 से बैंक में 2 लाख रूपये जमा करने के लिये निकले थे। घर से कुछ दूरी पर हनुमान मंदिर बना हुआ है। मंगलवार होने पर वह दर्शन के लिये रूक गये। उन्होने अपना रूपयों का बेग ज्यूपिटर की डिक्की में रखा था। गाड़ी मंदिर के बाहर खड़ी करने के बाद वह दर्शन करने चले गये। 2 से 3 मिनट में वापस आये तो डिक्की खुली हुई थी, उसमें रखे रूपये नहीं थे। आसपास देखने पर उन्हे कोई नजर नहीं आया। उन्होने डिक्की में रखे 2 लाख रूपये चोरी होने की घटना से माधवनगर थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंच गई। राधेश्याम कुमरावत ने पुलिस को बताया कि वह 2 मिनट में दर्शन कर लौट आये थे, उसी बीच रूपये गायब हुए है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। कैमरे में दिखाई दिया संदिग्ध व्यक्ति पुलिस ने 2 लाख रूपये 2 मिनट में चोरी होने पर मंदिर के आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया है। फुटेज से सामने आया कि जब राधेश्याम कुमरावत अपनी ज्यूपिटर से मंदिर पहुंचे तो वहां पहले से संदिग्ध खड़ा था। राधेश्याम के गाड़ी खड़ी करने पर वह फोन पर बात करने लगा। उसके बाद ज्यूपिटर की ओर गया और वापस तेजी से आने के बाद अपनी एक्टिवा पर सवार होकर निकल गया। पुलिस संदिग्ध की एक्टिवा का नबंर ट्रेस करने में लगी है।