तराना। लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप गतिविधि अंतर्गत मंगलवार को नगर परिषद तराना एवं सीएम राइस स्कूल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तराना द्वारा जागरूकता के संबंध में रैली निकाली गई।रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकली। जिसमें एस दी एम राजेश बोरासी सीएमओ सजंय श्रीवास्तव टीआई रमेश चंद्र कलथिया,सुनील गाइड, नगर परिषद तराना कर्मचारी अधिकारी तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।