कारों के कांच फोड़ने वाले 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, आरोपियों का निकाला जूलुस

देवास। तीन दिनों पूर्व शहर के बीच भगतसिंह मार्ग स्थित मीराबावड़ी चौराहे से लेकर शांतिपुरा क्षेत्र में कुछ हुड़दंगियों ने घरों के बाहर खड़ी गाडियों के कांच पत्थर फेंककर फोड़ दिए थे। पुलिस ने पांच हुड़दंगियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें दो और आरोपी है जिन्हें पुलिस जल्द गिरफ्त में ले लेगी। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे जिन्होनें इस प्रकार का कृत्य किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश किया था। आरोपियों ने देर रात तक शराब पी उसके बाद हुड़दंग मचाने के उद्देश्य से वाहनों के कांच फोड़े थे। आरोपियों में एक आरोपी पर सात प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने सभी आरोपियों का जूलुस भी घटना स्थल तक निकाला था।
शहर के बीच रविवार अलसुबह करीब 4 बजे भगतसिंह मार्ग स्थित मीराबावड़ी चौराहे से लेकर शांतिपुरा क्षेत्र में कुछ युवकों ने शराब के नशे में घरों के बाहर खड़े वाहनों के कांच फोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। क्षेत्र के रहवासियों ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार दोपहर में आरोपियों का पुलिस ने जूलुस भी निकाला था। कोतवाली थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि आरोपी रोहित चौधरी, संदीप सोलंकी, संदीप परमार, रितिक, कुलदीप सहित दो अन्य आरोपी रविवार देर रात करीब 2 बजे तक शराब पी रहे थे। शराब के नशे में हुड़दंग मचाने के उद्देश्य से वाहनों के कांच फोड़े थे। दीपक यादव ने बताया कि दो अन्य आरोपी भी है जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है वह भी जल्द ही गिरफ्त में आ जाएंगे। उन्होनें बताया कि एक आरोपी पर पूर्व से 7 प्रकरण दर्ज है। इसका प्रकरण कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत कर जिलाबदर के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।