कलेक्टर बोले अधिकारी घर घर जाकर करेंगे मतदाता पर्ची का वितरण
-8 विधानसभाओं के कुल 2097 मतदान केंद्रों को 2580 बैलेट यूनिट, 2579 कंट्रोल यूनिट और 2787 वीवीपीएटी का आवंटन
उज्जैन। 4 मई से मतदाताओं के घर प्रशासन के अधिकारी पहुंचकर उन्हें मतदाता पर्ची प्रदान करेंगे। इसमें सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे जो घर घर जाकर मतदाता पर्ची का वितरण करेंगे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए।
उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची के वितरण के लिए बीएलओ , बीएलओ सुपरवाइजर , और नियुक्त अधिकारी की बैठक आयोजित की जाएं। सुनिश्चित करें कि मतदाता पर्ची का वितरण जिम्मेदार अधिकारी की निगरानी में ही किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए शुक्रवार को नगर निगम द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया जाए। साथ ही इस संबंध में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें भी मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग और ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग की तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।
ईवीएम मशीनों का सेकंड रेंडामाइजेशन हुआ
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लिए ईवीएम मशीनों का सेकंड रेंडामाइजेशन बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह, सामान्य प्रेक्षक सुश्री ज्योति यादव और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। रेंडामाईजेशन में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र अंतर्गत 8 विधानसभाओं के कुल 2097 मतदान केंद्रों को 2580 बैलेट यूनिट, 2579 कंट्रोल यूनिट और 2787 वीवीपीएटी का आवंटन किया। रेंडामाईजेशन की पूरी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित ईएमएस पोर्टल पर की गई। इस दौरान नोडल ईवीएम प्रबंधन बी आर उईके, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी धर्मेंद्र जैन सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थें। वीवीपैट रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया डीओओ श्री जैन द्वारा सम्पन्न की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 3 मई को इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग (मतदान के लिए तैयार)की जाएगी। जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे सकते हैं।
कहां कितना आवंटन
विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र बीयू सीयू वीवीपेट
नागदा खाचरोद 273 341 341 368
महिदपुर 262 322 321 346
तराना 238 287 287 309
घट्टिया 279 341 341 367
उज्जैन उत्तर 266 330 330 357
उज्जैन दक्षिण 294 367 367 399
बड़नगर 232 289 289 313
आलोट 253 303 303 328
स्त्रोत –जिला निर्वाचन कार्यालय,उज्जैन।