बहुमंजिला इमारतों की पार्किंग के कब्जे हटाने में निगम रहा विफल
अब भवन अधिकारी नपेंगे, होगी उनके खिलाफ कार्रवाई
> इंदौर। बिल्डिंग परमिशन शाखा केवल नोटिस देकर औपचारिकता निभा रहा है। पहले यह जरूर कहा जा रहा था कि बिल्डिंग परमिशन शाखा के अधीन शहर की बहुमंजिला इमारतों की जगह पार्किंग के स्थान पर कब्जे को हटाई की कार्रवाई होगी।
इतना समय बीत जाने के बावजूद अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
अवैध निर्माण को लेकर लापरवाही बरतने वाले भवन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होने जा रही है। यह भी कहा गया था कि अब बहुमंजिला पार्किंग के नीचे की ओर जहां पर पार्किंग होना थी वहां दुकाने तो कहीं पर फ्लैट निकाल दिए हैं ऐसे लोगों खिलाफ कार्रवाई होगी। इतना सब कुछ होने के बाद बिल्डिंग परमिशन शाखा की ओर से केवल 23 अभी तक केवल बिल्डिंग परमिशन शाखा से नोटिस देने की ही निभाई औपचारिकता इमारत मालिकों को नोटिस भेजे जहां पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इस मामले में जब भी बिल्डिंग परमिशन शाखा के अधिकारियों से चर्चा की जाती है तो उनका कहना है कि अभी नगर निगम के अधीन दूसरे कामों से समय नहीं है इसलिए बराबर काम नहीं हो रहा है तो दूसरी ओर ने निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल की ओर से भी इस मामले में रुचि नहीं ली गई है।
हमेशा बिल्डिंग के अधिकारियों की सेटिंग के चलते ऐसी बहुमंजिला इमारतों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। तत्कालीन कमलनाथ सरकार के दौरान भू माफियाओं के खिलाफ जमकर कार्रवाई हुई और बिल्डिंग मालिकों को भी नोटिस भेजे थे और यह भी कहा गया था कि पार्किंग के कब्जे हटाने की कार्रवाई होगी। अभी तक निगम ने 12 मीटर से अधिक ऊंची ऐसे होटल स्कूल अस्पताल से लेकर अन्य इमारतों को जांच के बाद कुल 22 से 23 इमारतों को नोटिस जारी किए हैं जिसमें 22 नोटिस देने के
बावजूद अभी तक कोई काम नहीं हुआ है।
इमारत की पार्किंग में कब्जे कर रखे थे यहां पर कुछ जगह दुकानें बना दी गई है तो गाड़ियां फुटपाथ पर सड़क सड़क पर खड़ी रहती जिसके चलते लगातार परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि निगम क्षेत्र में बिल्डिंग में एक रिपोर्ट तैयार की थी लेकिन आज दिन तक यहां पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
इनका कहना है —
इस मामले में मुझे पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि नोटिस की कार्रवाई हुई है।
अभिलाष मिश्रा,
अपर आयुक्त नगर निगम