स्थापना दिवस: जीआरपी का मोबाइल ऐप करेगा यात्रियों की मदद

उज्जैन। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की मुसीबत आने पर जीआरपी के एप्प पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। एक टीम सदैव तैयार रहेगी जो आपकी लोकेशन ट्रेस कर मदद के लिये पहुंच जाएगी। यह सुविधा शासकीय रेल पुलिस ने अपने स्थापना दिवस पर शुरु की है। शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) 1 जनवरी को प्रतिवर्ष अपना स्थापना दिवस मनाती आ रही है। शनिवार को स्थापना दिवस पर रेल यात्री सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई। जीआरपी थाने के साथ-साथ सब डिवीजन में आने वाले 10 थानों और 7 चौकी पर यह साप्ताहिक अभियान शुरु किया गया है। इसमें चलती ट्रेन में यात्रियों की मदद के लिये एप की शुरुआत की गई है।