सोडंग के पास पलटी ट्रेक्टर-टाली, कृषक की मौत

उज्जैन। मंडी से लहसुन बेचकर लौट रहे पिता-पुत्र की ट्रेक्टर-ट्राली बुधवार शाम सोडंग के पास पलटी खाई गई। ट्राली में भरे सरियों के नीचे दबने से पिता की मौके पर मौत हो गई। टोल नाके की एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। भैरवगढ़ टीआई जगदीश गोयल ने बताया कि ग्राम धूलमहू के रहने वाला कृषक केसरसिंह पिता अमर आंजना 60 वर्ष अपने पुत्र अशोक के साथ ट्रेक्टर-ट्राली में लहसुन भरकर कृषि उपज मंडी में बेचने आये थे। जहां से पिता-पुत्र ट्राली में सरिया भरकर वापास लौट रहे थे। सोडंग के समीप अचानक ट्रेक्टर चला रहे पुत्र अशोक का संतुलन बिगड़ गया और ट्राली पलटी खाई गई। पिता पीछे बैठे थे। जो दबने पर गंभीर घायल हो गये। ट्रेक्टर-ट्राली पलटने की खबर चकरावदा टोल नाके की एम्बुलेंस को मिली तो मौके पर पहुंची। घायल केसरसिंह को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। ड्युटी कंपाउंडर ने पुलिस को मौत होने की खबर देकर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखने बात कहीं। ड्युटी कंपाउंडर की सूचना पर मर्ग कायम किया गया और अस्पताल पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में पुत्र घायल नहीं हुआ है। देवासरोड पर बाइक सवार की हुई मौत मंगलवार-बुधवार रात देवासरोड पर मारूति शोरूम के सामने आयशर और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक चालक घायल हो गया। वहीं आयशर छोड़ कर चालक भाग निकला। नागझिरी पुलिस को घटनाक्रम पता चला तो मौके पर पहुंची। बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं उसके पास मिले दस्तावेजों से पता चला कि वह ग्राम कुमारिया का रहने वाला भगवान पिता बाबूलाल सिसौदिया 40 वर्ष है। परिजन खबर मिलने पर अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने भगवानसिंह की मौत की पुष्टि कर शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखने की बात कहीं। पुलिस ने बुधवार को मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। आयशर को जप्त कर लिया गया है। चालक की तलाश जारी है।